राजस्थान में कोरोना गिन रहा अपनी अंतिम सांस, पूरी तरह संक्रमण मुक्त हुए चार जिले

By: Ankur Thu, 04 Feb 2021 11:13:20

राजस्थान में कोरोना गिन रहा अपनी अंतिम सांस, पूरी तरह संक्रमण मुक्त हुए चार जिले

राजस्थान में कोरोना संक्रमण का दम अब घुटता जा रहा है। बीते दिनों दो जिलों में कोरोना के केसों की संख्या शून्य होने के बाद बुधवार को दो और जिले इस सूची में शामिल हो गए। आज झुंझुनूं और टोंक पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गए है। यहां एक्टिव केसों की संख्या 0 हो गई है। वहीं, कोरोना केसों की बात करें तो आज पूरे प्रदेश में कुल 92 नए केस मिले है, जबकि आज इस बीमारी से पूरे प्रदेश में 2 लोगों की जान चली गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखें तो आज झुंझुनूं और टोंक जिलों में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 0 हो गई। झुंझुनूं में अब तक कुल 4570 केस मिले है, जिसमें से 53 लोग अपनी जान इस बीमारी से गंवा चुके है, जबकि शेष 4517 मरीज ठीक हो चुके है। वहीं, टोंक में अब तक कुल 3459 मरीज मिले है, इसमें से 36 की जान चली गई, जबकि 3423 मरीज बीमारी से लड़कर ठीक हो गए।

जयपुर से ज्यादा आए कोटा में केस

प्रदेशभर में कोरोना मरीजों की संख्या आज 92 रही, जिसमें सबसे ज्यादा केस कोटा जिले में 19 मिले है। इसके बाद जयपुर में 17 और जोधपुर में 11 नये केस सामने आए है। राज्य के 33 में से 16 जिले आज ऐसे रहे जहां कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है। इसके अलावा जयपुर, उदयपुर में आज एक-एक मरीजों की मौत हुई है।

1692 रह गए एक्टिव केस

राज्यभर में कोरोना मरीज जितने मिल रहे है उससे ज्यादा संख्या में मरीज ठीक हो रहे है। आज राज्य में 196 मरीज कोरोना से ठीक हो गए। इस कारण पूरे प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर अब 1692 रह गई है। इसमें सबसे ज्यादा एक्टिव केस जयपुर में 404 है। इसके अलावा कोटा में 235 और जोधपुर में 129 एक्टिव केस बचे है।

ये भी पढ़े :

# झुंझनू : किराए पर ली टैक्सी और दिया लूट को अंजाम, ड्राइवर के हाथ-पैर बांध डिक्की में डाला

# जयपुर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 40 किलो गांजे के साथ पकडे गए कार सवार तीन तस्कर

# जयपुर : गेहूं के आड़ में हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने उखाड़े 41874 पौधे

# जयपुर : पुलिस ने किया फ्लिपकार्ट ऑफिस में लूट का खुलासा, दो सगे भाई समेत तीन गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com